सितारे 

आपके

28 July 2024

आज का राशिफल 28 July 2024 

मेष

28 July 2024

किसी से मतभेद हो सकता है. उधार लेनदेन से बचना होगा. हर काम सोच समझ कर करें. परिवार की मदद से काम करें. शुभ रंग- सफेद उपाय- ऊं नमः शिवाय का 108 बार जाप करें

वृषभ

28 July 2024

किसी से मतभेद हो सकता है. उधार लेनदेन से बचना होगा. हर काम सोच समझ कर करें. शुभ रंग- सफेद उपाय- ऊं नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें

मिथुन

28 July 2024

अपने काम पर ध्यान देना होगा. वाहन सावधानी से चलाएं. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. शुभ रंग- आसमानी उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें

कर्क

28 July 2024

मन की उलझनें दूर होंगी. परिवार में सुख बढ़ेगा. आपके काम बनेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. शुभ रंग- क्रीम उपाय- गाय को रोटी खिलाएं

सिंह

28 July 2024

अधूरे कार्य पूरे होंगे. नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी. परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. आपको दोस्त मदद करें. शुभ रंग- लाल उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें

कन्या

28 July 2024

आपका सम्मान और बढ़ेगा. वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें. प्रॉपर्टी खरीदने का योग है. काम में चुनौतियां आएंगी. शुभ रंग- नीला उपाय- किसी मंदिर में धूप दान करें

तुला

28 July 2024

कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. मन की चिंता दूर होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. यात्रा से लाभ के योग हैं. शुभ रंग- सफेद उपाय- किसी गरीब को फल दान करें

वृश्चिक

28 July 2024

काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी. किसी को पैसा उधार ना दें. नेगेटिव विचारों से बचें. सेहत का ख्याल रखें. शुभ रंग- मरून उपाय-पक्षियों को पानी पिलाएं

धनु

28 July 2024

धन लाभ के रास्ते खुलेंगे. अपने काम को बढ़ाने का समय है.धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. शुभ रंग- केसरिया उपाय-ऊं नमः हनुमान जी की पूजा करें

मकर

28 July 2024

आपके कार्य की सराहना होगी. परिवार में सुख बढ़ेगा. प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनेगी. मित्रों से मुलाकात होगी. शुभ रंग- नीला उपाय- किसी गरीब को आटे का दान करें

कुंभ

28 July 2024

भाग्य का साथ मिलेगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी. रुके हुए काम बनेंगे. परिवार के साथ वक्त बीतेगा. शुभ रंग- आसमानी उपाय-गाय को रोटी खिलाएं

मीन

28 July 2024

अचानक कोई अच्छी खबर मिलेगी. मित्रों से मदद मिलेगी. किसी से उलझने से बचें. किसी को पैसा उधार ना दें. शुभ रंग- क्रीम उपाय- किसी गरीब को भोजन का दान करें