सितारे
आपके
18 July 2025
18 July 2025
धन लाभ का योग है. रुके हुए काम बनेंगे. कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी. सेहत ठीक रहेगी. रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा.
18 July 2025
मन में टेंशन रहेगी. आपके खर्चे बढ़ेंगे. काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी. मित्रों से मदद मिलेगी. विदेश से जुड़े काम बनेंगे. व्यापार में सावधानी से काम करें.
18 July 2025
धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. सेहत का ध्यान रखना होगा. अचानक यात्रा का योग बनेगा. व्यापार में लाभ का योग है.
18 July 2025
भाग्य का साथ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. सेहत पर ध्यान देना होगा. व्यापार में स्थिति अनुकूल रहेगी.
18 July 2025
धन लाभ का योग है. किसी भी काम को करने में देरी ना करें. नौकरी बदलने की ना सोचें. संतान से सुख मिलेगा. परिवार से सपोर्ट मिलेगा. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी.
18 July 2025
आपका पराक्रम बढ़ेगा. अधूरे काम पूरे करने का दिन है. उन्नति के रास्ते आपके लिए बनेंगे. उधार लेनदेन से बचें. अपने अंतर्मन की आवाज सुन कर फैसला करें.
18 July 2025
प्रॉपर्टी से जुड़े काम बनेंगे. आपका सम्मान भी बढ़ेगा. किसी से बहस हो सकती है. लड़ाई झगड़े से बचें. किसी को पैसा उधार ना दें. किसी काम में आलस्य ना दिखाएं.
18 July 2025
भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. कुछ नया करने की योजना बनेगी. किसी शुभचिंतक से मदद ले सकते हैं. धन संबंधी फैसले सोच समझकर करें. परिवार वालों की बातों को अनसुना ना करें.
18 July 2025
अपने खर्चों को कंट्रोल करें. मन की टेंशन दूर होगी. अपने परिवार को और वक्त देना होगा. रिश्तेदारों से संबंधों में सुधार होगा. व्यापार से जुड़े खर्चे बढ़ेंगे.
18 July 2025
करियर को आगे बढ़ाने का समय है. धन लाभ का योग है. मित्रों से किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत होगी. कोई बड़ा फैसला परिवार वालों की सलाह से करें. व्यापार में लाभ का योग है.
18 July 2025
आपकी लीडरशिप क्वालिटी और बढ़ेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ का योग है. मानसिक तनाव कम होगा. सेहत आपकी ठीक रहेगी. व्यापार से जुड़े काम बनेंगे.
18 July 2025
रुके हुए काम पूरे होंगे. तेजी से काम करने का समय है. करियर के क्षेत्र में मेहनत बढ़ाना होगा. लोगों से मतभेद ना बढ़ने दें. लंबी दूरी की यात्रा ना करें.