सितारे
आपके
02 July 2025
02 July 2025
भाग्य का साथ मिलेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. मित्रों की सलाह से काम बनेंगे. दिनभर व्यस्त रहेंगे.किसी भी बात में इगो दिखाने से बचें.व्यापार में स्थिति अनुकूल रहेगी.
02 July 2025
अपने खर्चों को कंट्रोल करें.पैसे मिलने के योग हैं. पढ़ाई लिखाई से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे. परिवार से सपोर्ट मिलेगा. आलस्य की वजह से कोई काम ना छोड़ें.
02 July 2025
धन की स्थिति में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. शत्रु परास्त होंगे.सेहत आपकी ठीक रहेगी. व्यापार में लाभ का योग है.
02 July 2025
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.किसी काम को लेकर नई योजना बनेगी. घर में सुख बढ़ेगा. परिवार की सलाह से काम करें, लाभ होगा. पढ़ाई लिखाई में रुचि बढ़ेगी.व्यापार में लाभ का योग है.
02 July 2025
भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. यात्रा से लाभ होगा. मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे. उधार लेन-देन से बचें.व्यापार से जुड़े काम बनेंगे
02 July 2025
हर काम सावधानी से करें. जरूरी काम समय पर पूरे होंगे. अपना व्यवहार नम्र रखें. लोगों से मिलते समय अहंकार ना दिखाएं. सेहत के लेकर चिंता रहेगी. व्यापार में स्थिति बेहतर होगी.
02 July 2025
रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धन लाभ के नए रास्ते बनेंगे. अपने खर्चों को कंट्रोल करें. नए लोगों से मुलाकात होगी. उतावलेपन में कोई फैसला करने से बचें. व्यापार में धन आगमन होगा.
02 July 2025
उधार लेनदेन से बचना होगा. दूसरों पर निर्भर ना रहें अपने काम पर ध्यान दें. बिना सोचे-समझे धन खर्च ना करें. अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखें.लोगों से बहुत ज्यादा आशा ना करें.
02 July 2025
मन की टेंशन दूर होगी. धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही रुकावटें दूर होंगी. बड़े फैसले करने का व्यक्त है.छोटी-छोटी बातों को लेकर दुखी ना हों.अपने काम में मन लगाएं.
02 July 2025
परिवार की सलाह से काम करना होगा. सरकार से जुड़े काम बनेंगे. धन लाभ के लिए मेहनत बढ़ाना होगा. अपने मनोबल को ऊंचा रखें.किसी काम में पीछे ना रहें.
02 July 2025
आपका पराक्रम बढ़ेगा. लक आपका साथ देगा. मन की बात कहने में संकोच ना करें. लंबी दूरी की यात्रा ना करें. अपना व्यवहार अच्छा रखें. व्यापार के रुके हुए काम पूरे होंगे.
02 July 2025
प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे. धैर्य से काम करने का दिन. नौकरी में उन्नति के रास्ते बनेंगे. कोई काम कल पर ना टालें. लोगों से बहस ना करें, शांति से बात रखें.