दान ब्राह्मणों को देना चाहिए या किसी गरीब को? प्रेमानंद महाराज ने बताया

वृंदावन में प्रवचन करने वाले बाबा प्रेमानंद महाराज लोगों को भजन व कथा मार्ग के द्वारा अध्यात्म का रास्ता बताते हैं.

प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में बताया है कि हमें दान किसे और किन परिस्थितियों में देना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज से जब एक भक्त ने पूछा, 'हमें लगता है दान ब्राह्मणों को देना चाहिए. क्या दान गरीबों को देना चाहिए या किसी ब्राह्मण को ही देना चाहिए?'

इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, ' हमें दान देने से पहले दान का मतलब समझना होगा. दान का मतलब है आवश्यकता वाले को कुछ देना.'

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'अगर कोई भूखा है तो उसे रोटी दे दो. अगर कोई प्यासा है तो उसे पानी पिला दो. किसी को दवाई की जरूरत है तो उसे दवाई दिला दो.'

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'दान देते वक्त हमें तीन बातों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अगर कोई भूखा है, कोई सर्दी से ठिठुर रहा है या कोई बीमार है. हमें उसकी मदद करनी चाहिए.'

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'हालांकि, हमें रुपया देते समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए. हो सकता है वह रुपया लेकर कुछ गलत कार्य करे.'