हनुमान जी की भक्ति में लीन विराट कोहली, वायरल हुई फोटो ने जीता फैंस का दिल

29 apr 2025

aajtak.in

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट और वनडे और टी20 फॉर्मेट के पूर्व कप्तान हैं. कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.

वहीं, पिछले कुछ सालों में विराट कोहली की रुचि आध्यात्म की तरफ भी ज्यादा बढ़ी है.

दरअसल, विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अपना ज्यादा समय पूजा पाठ में भी लगाते हैं. जिसकी छाप उनकी एक वायरल तस्वीर में दिखी.

हाल ही में जब विराट कोहली अपनी टीम RCB के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे तो उनके साइड बैग के स्ट्रैप पर एक छोटी-सी हनुमान जी की मूर्ति लटकी नजर आई.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटा को देखकर यह साफ पता चल रहा है कि विराट कोहली हनुमान जी के बहुत ही बड़े भक्त हैं.

साथ ही, एक इंटरव्यू के दौरान भी विराट कोहली ने यह खुद स्वीकार किया है कि आध्यात्मिक मार्ग से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव आए हैं.

हनुमान जी की मूर्ति अपने पास रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शांति भी बनी रहती है. 

हनुमान जी की मूर्ति रखने का फायदा

इसके अलावा, हनुमान जी की मूर्ति रखने से भय, तनाव और चिंता पर काबू पाया जा सकता है और जीवन में साहस तथा दृढ़ संकल्प बढ़ता है.