frog feng 3ITG 1747226443202

शुभ है घर में फेंगशुई से जुड़ी इन 3 चीजों को रखना, जीवन भर करोगे तरक्की

AT SVG latest 1

14 May 2025

By- Aajtak.in

Money HD 675ITG 1743081963140

अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो घर में फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों को रखना काफी अच्छा माना गया है.

Laughing buddha 2ITG 1742888087762

फेंगशुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर में रखना काफी शुभ कहा गया है. ऐसा करने से सकारात्मकता बनी रहती है.

Laughing buddhaITG 1742888079924

फेंगशुई के अनुसार, अगर किसी घर में लाफिंग बुद्धा रखा जाता है वहां पैसों से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होती है.

bamboo plant 1ITG 1747226602924

बांस का पौधा भी घर में रखना शुभ होता है.  घर में बांस का पौधा रखने से खुशहाली हमेशा बनी रहती है.

bamboo plant 2ITG 1747226635725

फेंगशुई के अनुसार, घर में बांस के पौधे को रखने से सुख-शांति में बढ़ोतरी होती है. घर की तिजोरी पैसों से भरी रहती है.

bamboo plant 4ITG 1747226655457

बांस का पौधा लगाने से घर की आय पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलता है. गरीबी दूर हो जाती है.

frog feng 2ITG 1747226437574

फेंगशुई के अनुसार, अगर आप धातु से बना मेंढक घर में रखते हैं तो यह भी शुभ कहा गया है. इसे हमेशा लिविंग रूम की पूर्व दिशा में रखें.

Money hd 23ITG 1746703478983

आप मेंढक को लिविंग रूम में रखते हैं तो घर में कभी धन से जुड़ी परेशानी नहीं आती है. करियर-कारोबार में भी आदमी खूब तरक्की करता है.