14 May 2025
By- Aajtak.in
अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो घर में फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों को रखना काफी अच्छा माना गया है.
फेंगशुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर में रखना काफी शुभ कहा गया है. ऐसा करने से सकारात्मकता बनी रहती है.
फेंगशुई के अनुसार, अगर किसी घर में लाफिंग बुद्धा रखा जाता है वहां पैसों से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होती है.
बांस का पौधा भी घर में रखना शुभ होता है. घर में बांस का पौधा रखने से खुशहाली हमेशा बनी रहती है.
फेंगशुई के अनुसार, घर में बांस के पौधे को रखने से सुख-शांति में बढ़ोतरी होती है. घर की तिजोरी पैसों से भरी रहती है.
बांस का पौधा लगाने से घर की आय पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलता है. गरीबी दूर हो जाती है.
फेंगशुई के अनुसार, अगर आप धातु से बना मेंढक घर में रखते हैं तो यह भी शुभ कहा गया है. इसे हमेशा लिविंग रूम की पूर्व दिशा में रखें.
आप मेंढक को लिविंग रूम में रखते हैं तो घर में कभी धन से जुड़ी परेशानी नहीं आती है. करियर-कारोबार में भी आदमी खूब तरक्की करता है.