लाल रिबन में बांधकर दरवाजे पर लटका दें ये चीज, घर में आएगी खुशहाली

अगर आप आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो फेंगशुई के कुछ उपाय आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं.

फेंगशुई के अनुसार, घर के दरवाजे पर रिबन में बंधे तीन सिक्के टांगना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.

फेंगशुई में इन सिक्कों को खास महत्व दिया गया है. इन्हें लाल रिबन में बांधकर कहीं पर लटकाना शुभ माना जाता है.

अगर यह तीन चाइनीज सिक्के घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाए तो यह और ज्यादा अच्छा होता है.

फेंगशुई के अनुसार, जिन भी घरों में यह सिक्के लटकाए जाते हैं, वहां कभी पैसों की तंगी नहीं होती है.

मान्यता है कि इसे घर में लगाने से धन की देवी प्रसन्न हो सकती हैं. घर की आय बढ़ सकती है.

मान्यता है कि अगर दरवाजे पर यह तीन चीनी सिक्के लटकाएं जाएं तो घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. 

फेंगशुई के अनुसार, घर में धातु से बना मेंढक रखना भी काफी शुभ होता है. घर में रहने वाला आदमी हमेशा तरक्की करता है.

फेंगशुई के अनुसार, जिन घरों में उत्तर दिशा में यह मेंढक रखा होता है, वहां कभी धन-दौलत की कमी नहीं आती है.