घर की उत्तर दिशा में रख दें ऐसा कछुआ, घर में वास करेंगे मां लक्ष्मी

24 May 2025

By- Aajtak.in

फेंगशुई के अनुसार, घर में धातु या क्रिस्टल का कछुआ रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. 

अगर आप अपने घर में फेंगशुई कछुआ रख रहे हैं तो हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें. 

फेंगशुई के अनुसार, अगर आप उत्तर दिशा में कछुआ रखते हैं तो इससे धन लाभ होता है. 

अगर आप कारोबारी हैं तो अपनी दुकान के मेन गेट पर कछुए की तस्वीर लगाएं. 

फेंगशुई के अनुसार, ऐसा करने से धन लाभ तो होगा ही, आपके रुके हुए कार्य भी बन जाएंगे. 

अगर घर में कोई बीमार है तो घर की दक्षिण - पूर्व दिशा में लकड़ी का कछुआ स्थापित करें. 

अगर नया बिजनेस किया है तो दुकान या दफ्तर में चांदी का कछुआ रखें. 

करियर में तरक्की चाहते हैं, तो कार्यस्थल पर उत्तर दिशा में काले रंग का कछुआ रखें.