6 June 2025
aajtak.in
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टांगरा इलाके में एक अनोखा मंदिर है, जिसका नाम है चाइनीज काली मंदिर. इस मंदिर में देवी काली को चाइनीज खाने का प्रसाद चढ़ाया जाता है.
चाइनीज काली मंदिर में पारंपरिक लड्डू या हलवे की जगह देवी काली को मोमो, चाउमीन, फ्राइड राइस और चॉप्सी का भोग लगाया जाता है.
कोलकाता के टांगरा इलाके को चाइन टाउन कहते हैं, यहां 18वीं सदी के अंत में आए चीनी प्रवासियों की एक समृद्ध बस्ती है. इसलिए यहां चीनी और हिंदू सभ्यताओं का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है.
चाइनीज काली मंदिर के बाहर लगे संकेत चीनी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं और अंदर की छत पर चीनी ड्रैगन और फीनिक्स की सजावट, हिंदू देवी-देवाताओं की तस्वीरों के साथ दिखाई देती है.
इस मंदिर की सबसे खास बात यही है कि यहां मोमो और नूडल्स का भोग देवी काली को अर्पित किया जाता है.
दरअसल, चीन गृहयुद्ध के दौरान टांगरा इलाके में चीन के कई लोग शरणार्थी बनकर रहने लगे थे और उन्होंने चीन की प्रथा के समान ही इस मंदिर में काली माता को नूडल्स चढ़ाना शुरू कर दिया था. तभी से यहां देवी मां को चाइनीज खाने का भोग लगाया जाता है.
चाइनीज काली मंदिर में चीनी लोग भी पूजा करने आते हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस मंदिर में कई चीनी पुजारी भी हैं.
यह मंदिर दुनियाभर में लोकप्रिय है और दूर-दूर से श्रद्धालु चाइनीज काली मंदिर के दर्शन करने के लिए कोलकाता आते हैं.