चातुर्मास के शुरू होते ही इन 4 राशियों को होगा लाभ, दूर होंगी सभी समस्याएं

5 July 2025

aajtak.in

6 जुलाई 2025 से चातुर्मास की शुरुआत होने जा रही है और इसका समापन 1 नवंबर 2025 को होगा. चातुर्मास के 4 महीनों में सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चातुर्मास आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देवशयनी एकादशी से शुरू होता है और इसका समापन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर होता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो, चातुर्मास का दिन बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन त्रिपुष्कर योग, रवि योग, साध्य योग और विशाखा नक्षत्र का संयोग बन रहा है

साथ ही, चातुर्मास के दिन भद्रा भी रहेगी. लेकिन, भद्रा का वास उस दिन पाताल लोक में होगा. तो चलिए जानते हैं कि चातुर्मास का किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

चातुर्मास मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. बिजनेस डील से फायदा पा सकते हैं. धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और ये पैसा कमाने का अच्छा समय भी माना जा रहा है.

मेष

कर्क वाले आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आय में वृद्धि होगी और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होगा.

कर्क

चातुर्मास के दौरान कुंभ राशि वालों के लिए यह समय अत्यधिक शुभ रहेगा. उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, कामकाज में प्रगति और नौकरी में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

कुंभ

चातुर्मास से मीन राशि वालों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी. छात्रों के लिए यह समय अनुकूल है. व्यापार में विकास और सफलता मिलेगी. साथ ही वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति और प्रेम बना रहेगा. 

मीन