gettyimages 1237093035 612x612 1

100 साल बाद दुर्लभ चतुर्ग्रही योग, अक्टूबर में इन 3 राशियों की होने वाली है तरक्की

AT SVG latest 1

17 OCT 2023

lord suryadev pics 1

ग्रहों के राजा सूर्य 18 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. फिर अगले दिन यानी 19 अक्टूबर को बुध देव तुला राशि में चले जाएंगे.

image

मंगल, केतु पहले से तुला राशि में बैठे हैं. ऐसे में सूर्य और बुध के राशि परिवर्तन के बाद तुला राशि में 100 साल बाद सुर्य, बुध, मंगल और केतु का चतुर्ग्रही योग बनेगा.

photo 1519 1697451945

ज्योतिषविदों ने इस चतुर्ग्रही योग को तीन राशियों के लिए शुभ बताया है. आइए जानते हैं कि यह संयोग किन राशियों को लाभ देगा.

चतुर्ग्रही योग मेष राशि वालों के लिए लाभकारी है. करियर-कारोबार में उन्नति होगी. खासतौर से पार्टनशिप का बिजनेस संवरेगा.

मेष

मकर राशि के जातकों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इन्क्रीमेंट हो सकता है.

मकर

आय के साधन बढ़ सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. सुखद और आर्थिक मोर्चे पर लाभ देने वाली यात्रा पर जा सकते हैं.

पढ़ाई-लिखाई करने वालों की एकाग्रता बढ़ेगी. कहीं रुका या फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. कर्ज या लोन से जुड़ी समस्याएं हल होगी.

कुंभ