14 June 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब भी चंद्रमा या राहु का गोचर और राशि परिवर्तन होता है तो उसका सीधा सीधा प्रभाव देश-दुनिया व जातक के जीवन पर भी पड़ता है.
दरअसल, 16 जून को चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और गौर करने वाले बात यह है कि राहु कुंभ राशि में पहले से ही विराजमान है.
क्योंकि कुंभ राशि में चंद्रमा-राहु 16 जून को एकसाथ जाएंगे जिसकी वजह से इन दोनों की युति होगी. इस युति से ग्रहण योग का निर्माण होगा.
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और भावना का कारक माना जाता है. वहीं, राहु को रहस्यमयी और छाया ग्रह माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि चंद्रमा-राहु की युति से किन राशियों का लाभ होगा.
चंद्रमा-राहु की युति मेष वालों के सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी. मनपसंद नौकरी मिल सकती है. साथ ही, नौकरी में पदोन्नति और कुछ नई जिम्मेदारियों भी मिल सकती है. कार्यों में सफलता मिलेगी.
चंद्रमा-राहु की युति से वृषभ वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. आपके सीनियर आपकी तारीफ करेंगे. पैसों से जुड़ा लेनदेन न करें. किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा न करें.
चंद्रमा-राहु की युति से बनने जा रहा ग्रहण योग मिथुन वालों के लिए भी बहुत ही लाभदायक माना जा रहा है. नौकरी संबंधी परेशानियां समाप्त होंगी. नए लोगों से संबंध बनेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा.
कन्या वालों की पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं समाप्त होंगी. पेशेवर जीवन में भी तरक्की पाएंगे. पार्टनर और परिवार वालों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे.
धनु वालों का व्यापार में अच्छा चलेगा. मेहनत की सराहना होगी. आर्थिक जीवन अच्छा चलेगा. फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभ होगा. हर चुनौती आसानी से पार कर सकेंगे.