खतरनाक है कल का दिन, चंद्र-केतु मिलकर बनाएंगे ये अशुभ योग, ये राशियां रहें सावधान

28 June 2025

aajtak.in

29 जून यानी कल चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और संयोग की बात ये है कि सिंह राशि में पहले से ही केतु विराजमान हैं.

सिंह राशि में चंद्रमा और केतु के साथ होने के कारण ग्रहण योग का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण योग बहुत ही अशुभ और खतरनाक माना जाता है.

माना जाता है कि चंद्रमा केतु जब भी साथ आते हैं तो जीवन में मानसिक परेशानियां, तनाव, आर्थिक हानि जैसे समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.

चलिए जानते हैं कि 29 जून को होने जा रही चंद्रमा केतु की युति किन राशियों के लिए अशुभ मानी जा रही है.

चंद्र केतु की युति मेष वालों के लिए आर्थिक हानि ला सकती है. पैसा बहुत ही ज्यादा खर्च हो सकता है. यात्रा करते समय सावधान रहना होगा. मानसिक तनाव भी हो सकता है.

मेष

कर्क वाले नौकरी के बदलाव के बारे में न सोचें. बिजनेस में धन हानि हो सकती है. किसी की बुराई न करें वरना परेशानियां घेर सकती हैं. राजनीति से भी दूर रहें.

कर्क

चंद्र केतु की युति आपके लिए परेशानी भरी हो सकती है. आलस आपको घेर सकता है. पैसों की सेविंग्स पर ज्यादा ध्यान दें. पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं हो सकती हैं. 

सिंह

मकर वालों के व्यवहार में नकारात्मकता आ सकती है. पैसों से जुड़ा कोई लेनदेन न करें और खर्च कम करें. जो कार्य करने की सोच रहे हैं उससे जुड़ें फैसले समझदारी से लें.

मकर

मीन वालों को आर्थिक समस्याएं से जूझना पड़ सकता है. निवेश के लिए यह समय लाभकारी नहीं माना जा रहा है. स्वास्थ्य के नजरिए से चंद्र केतु की युति अच्छी नहीं है. 

मीन