7 सितंबर को भारत में लगेगा चंद्र ग्रहण, सुबह ही कर लें तुलसी से जुड़ा ये एक काम

27 Aug 2025

Photo: Pixabay

इस साल रविवार, 7 सितंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस दिन पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध भी है.

Photo: Pexels

यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी मान्य होगा. इसलिए ज्योतिषविद इस दिन लोगों को संभलकर रहने की सलाह दे रहे हैं.

Photo: AI Generated

चंद्र ग्रहण में सूतक काल शुरू होते ही पूजा-पाठ, भोजन पकाना या खाना भी वर्जित है. सूतक लगने से पहले ही खाने में तुलसी के पत्ते डाल दिए जाते हैं. ताकि ग्रहण का अशुभ प्रभाव उस पर न पड़े.

Photo: Pexels

लेकिन कुछ लोग सूतक काल लगने के बाद तुलसी के पत्ते तोड़ते हैं. ऐसे करना गलत है. तुलसी के पत्तों को पहले ही तोड़कर रख लेना चाहिए और सूतक काल लगने से पूर्व खाने में डाल देना चाहिए.

Photo: Pixabay

7 सितंबर को चंद्र ग्रहण रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन देर रात रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा.

कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण?

Photo: Pixabay

चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले लागू हो जाता है. ऐसे में 7 सितंबर के चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

कब शुरू होगा सूतक काल?

Photo: Pixabay

इसलिए ज्योतिषविदों का कहना है कि 7 सितंबर की दोपहर सूतक काल लगने से पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़कर उन्हें खाने की चीजों में डालकर रख दें.

Photo: Pixabay

ग्रहण के दौरान तुलसी को तोड़ना अपशकुन होता है. और इस दौरान तोड़ी गई तुलसी के पत्तों का प्रभाव भी खत्म हो जाता है.

Photo: Pixabay