चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये 7 काम

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर 2022 को लगने वाला है. ये चंद्र ग्रहण भारत में शाम 05.20 से लेकर 06.20 तक दिखाई देगा.

इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर लगेगा. इसके बाद कुछ खास काम करने पर पाबंदी लग जाएगी.

ग्रहण काल में भोजन न करें. खासतौर से गर्भवती महिलाएं घर में ग्रहण से पहले बने भोजन को खाने से परहेज करें.

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को सोने से बचना चाहिए. ग्रहण की अवधि में अपने हाथ पैरों को मोड़कर न रखें.

ग्रहण काल में घर से बाहर न निकलें. ग्रहण की अवधि में बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से बाहर जाने से बचें.

ग्रहण या सूतक काल के दौरान भारी-भरकम काम करने से बचें. जिम में हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करने की गलती न करें.

इस दिन सब्जी काटने या छीलने जैसे काम न करें. नुकीले और धारधार औजार जैसे सुई, चाकू, कैंची का प्रयोग बिल्कुल न करें.

चंद्र ग्रहण के बाद इसके दोषों से बचने के लिए स्नान जरूर करें. इसके बाद आप खान-पान या पूजा-पाठ कर सकते हैं.