WhatsApp Image 2024 09 18 at 20141 PMITG 1741415712703

होली पर 100 साल बाद सूर्य गोचर- चंद्र ग्रहण एक साथ, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय!

AT SVG latest 1

10 Mar 2025

aajtak.in

Untitled design 2024 03 18T171602523ITG 1741415806318

इस वर्ष होली 14 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी, और संयोगवश, इसी दिन साल का पहला चंद्रग्रहण भी घटित होगा.

lord suryadev pics 1ITG 1741415829112

इस बार 14 मार्च को ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे 100 वर्षों बाद सूर्य गोचर और चंद्रग्रहण का एक दुर्लभ संयोग बन रहा है.

g9b18f9e21 1741415854

यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसे यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों, उत्तरी और दक्षिण अमेरिका, प्रशांत और अटलांटिक महासागर, उत्तर और दक्षिणी ध्रुव सहित एशिया और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. 

कहां कहां दिखेगा चंद्रग्रहण

gd23bbe766 1741415897

चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. जिसकी कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी.

चंद्र ग्रहण की अवधि

Untitled design 2025 02 23T150423211ITG 1741415968045

ज्योतिषीय दृष्टि से होली के दिन चंद्रग्रहण का होना एक विशेष संयोग माना जा रहा है. खासकर, जब इसी दिन सूर्य का गोचर भी हो रहा है, तो यह दिन और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

Untitled design 2025 03 06T101311518ITG 1741415993031

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, होली के दिन सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण के दुर्लभ संयोग से कुछ राशियों के लिए शुभ समय की शुरुआत होने वाली है. आइए जानते हैं वे कौन सी राशियां हैं. 

2 vrishabhITG 1741416103020

वृषभ राशि के जातकों के लिए चंद्रग्रहण के साथ होने वाला सूर्य गोचर का संयोग अत्यंत शुभ साबित होगा. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी, रुके हुए कार्य पूरे होंगे, परिवार का सहयोग मिलेगा और करियर में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.

वृषभ

3 mithunITG 1741416118847

मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष का पहला चंद्रग्रहण अत्यधिक लाभकारी रहेगा. वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाएंगे और मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.

मिथुन

4 karkITG 1741416137382

कर्क राशि के जातकों के लिए चंद्रग्रहण के साथ होने वाला सूर्य गोचर का संयोग अत्यंत शुभ रहेगा. इस अवधि में भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा, नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं और सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.

कर्क