पितृपक्ष पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं

16 Sep 2024

AajTak.In

इस साल पितृपक्ष पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. पितृपक्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहने वाला है. जबकि 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा.

पितृपक्ष पर चंद्र ग्रहण का संयोग सालों बाद बना है. आइए जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का भारत पर प्रभाव और सूतक काल को लेकर ज्योतिषविद क्या कहते हैं.

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण बुधवार, 18 सितंबर को लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार ये ग्रहण सुबह 06.12 बजे से सुबह 10.17 बजे तक रहेगा.

कब लगेगा चंद्र ग्रहण?

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ये चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप के देशों में दृश्यमान होगा.

कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?

चंद्र ग्रहण में सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. चूंकि ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.

क्या सूतक काल लगेगा?

ज्ञात हो कि चंद्र ग्रहण के सूतक काल में शुभ व मांगलिक नहीं किए जाते हैं. इस दौरान भगवान की पूजा या उनकी प्रतिमाओं का स्पर्श भी वर्जित है.