पितृपक्ष पर लगने वाला है चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं

18 July 2025

Pc: Ai Generated

वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होकर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. 

Pc: Getty Images

खास बात यह है कि इसी दिन से पितृ पक्ष भी शुरू होंगे. हर वर्ष पितृ पक्ष भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन अमावस्या तक रहते हैं. 

Pc: Ai Generated

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के 15 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माने गए हैं. इस काल को अत्यंत पवित्र और कर्मों के फल देने वाला माना गया है.

Pc: Getty Images

ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है और पितृपक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Pc: Pixabay

ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और भाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला है.

कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण?

चंद्र ग्रहण का समय 7 सितंबर को रात 9 बजकर 59 मिनट से लेकर 8 सितंबर की रात 01 बजकर 26 मिनट तक रहने वाला है.

कितने बजे लगेगा ग्रहण?

द्रिग पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण की अवधि 3 घंटे 28 मिनट और 2 सेकेंड की है.

Pc: Pixabay

कितनी देर रहेगा चंद्र ग्रहण?

ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान है. इसलिए भारत में 9 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाएगा.

क्या लगेगा सूतक काल?

Pc: Pixabay

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन, इस समय भजन, मंत्र जाप और ध्यान करना अत्यंत फलदायी माना गया है.

Pc: Getty Images