image

कल लगेगा चंद्र ग्रहण, इस अशुभ काल में नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां

AT SVG latest 1

13 Mar 2025

Aajtak.in

holi8778888778878787ITG 1741689616837

14 मार्च को होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 27 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

Getty Images

puja 4ITG 1739889332812

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण की अवधि में कुछ खास गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.

foodITG 1735557076786

चंद्र ग्रहण के दौरान खाना पकाने या खाने से बचना चाहिए. ऐसे में सूतक काल लगने से पहले ही खाना पकाने की व्यवस्था कर लेनी चाहिए.

भोजन

Getty Images

tulsi 1ITG 1739872145614

चंद्र ग्रहण लगने से पहले खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दिए जाते हैं. लेकिन इन पत्ती को कभी भी ग्रहण काल के दौरान नहीं तोड़ना चाहिए.

तुलसी के पत्ते

Getty Images

tulsiITG 1739875048128

अगर आप खाने को ग्रहण के प्रभाव से बचाने के लिए तुलसी के पत्ते तोड़ना चाहते हैं तो उन्हें सूतक काल लगने से पहले ही निकालकर रख लें.

Getty Images

puja ghar 6ITG 1739773519199

चंद्र ग्रहण में सूतक काल लगने के बाद और ग्रहण समाप्त होने तक भगवान की पूजा या उनकी मूर्तियों का स्पर्श नहीं करना चाहिए.

पूजा-पाठ

Getty Images

image

चंद्र ग्रहण के अशुभ काल में नए व कार्य नहीं करने चाहिए. यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो ग्रहण समाप्त होने के बाद ही करें.

नए व शुभ कार्य

Getty Images

image

गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. घर से बाहर न निकलें. धारदार या नुकीले औजारों का प्रयोग न करें.

गर्भवती महिलाएं

Getty Images

image

चंद्र ग्रहण के समय नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. इसलिए शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर लोगों को श्मशान या सुनसान जगहों पर नहीं जाना चाहिए.

नकारात्मक ऊर्जा

Getty Images