grahan

अगले 15 दिन तक रहेगा चंद्र ग्रहण का असर, इन 4 राशियों के जातक रहें सावधान

AT SVG latest 1

18 Sep 2024

AajTak.In

surya grahan getty 6

साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. यह चंद्र ग्रहण पितृपक्ष के पहले श्राद्ध पर लगा था

lunar 5

मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगा यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आया. हालांकि इसका प्रभाव 4 राशियों पर अगले 15 दिनों तक रह सकता है.

Lunar Standstill Getty 2

ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेष, सिंह, मकर और मीन राशि के जातकों को अगले 15 दिनों तक संभलकर रहना चाहिए.

mesh

मेष- नौकरी-व्‍यापार में हानि हो सकती है. रिश्‍तों में मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से समस्याएं बढ़ेंगी.

leo sixteen nine 1

सिंह- करियर में अड़चनें आ सकती हैं. मजबूर होकर नौकरी छोड़ने या बदलने की योजना बना सकते हैं. निजी या दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है.

makar 1

मकर- रोगों सावधान रहना होगा. सेहत संबंधी समस्‍याएं बढ़ सकती हैं. घर के बुजुर्गों से मनमुटाव हो सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है.

meen 1

मीन- साल का दूसरा चंद्र ग्रहण मीन राशि में ही लगने वाला है. इसलिए इस राशि के जातकों को सबसे ज्यादा संभलकर रहने की सलाह दी गई है.

sadness

आपके नौकरी-व्यापार प्रभावित हो सकता है. धन की आवक घट सकती है. कार्यस्थल पर लोगों से अनबन संभव है. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.