होली पर लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जरूर करें ये एक काम, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

25 मार्च यानी आज होली खेली जा रही है. होली के दिन ही इस बार साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह संयोग 100 साल बाद बनने जा रहा है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. 

हालांकि, साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. जिसके कारण इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.

यह चंद्रग्रहण 25 मार्च यानी आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड में दिखेगा.

ज्योतिषियों की मानें तो, होली पर लगने वाले पर चंद्रग्रहण पर खास उपाय करने चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

होली पर लगने वाले चंद्रग्रहण पर चंद्रदेवता की उपासना जरूर करें और फिर उन्हें जल अर्पित करें. जल चढ़ाते हुए चंद्र देवता के मंत्रों का उच्चारण जरूर करें. 

चंद्रदेवता का मंत्र- ऊं सों सोमाय नम:. इस एक उपाय से जीवन में सुख समृद्धि आएगी. 

इसके अलावा इस दिन क्योंकि पूर्णिमा है तो मां लक्ष्मी की उपासना करें और लक्ष्मी सूक्तम का पाठ भी जरूर करें. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और जीवन में धन दौलत आएगी.

वहीं, इस दिन दान धर्म का कार्य भी करना चाहिए. यानी कि इस दिन सफेद चीजों का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. जैसे दूध, कपड़ा आदि.