साल का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 5 मई को लगने वाला है. इस चंद्र ग्रहण के बाद एक बड़ा ही अशुभ योग बनने जा रहा है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, 12 मई से 14 मई तक चंद्रमा कुंभ राशि में शनि के साथ रहेगा. यहां दोनों ग्रहों की युति विष योग का निर्माण करेगी.
ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के बाद बन रहे विष योग से तीन राशि के जातकों को बहुत सावधान रहना होगा.
कर्क- विष योग कर्क राशि के जातकों को परेशान करेगा. आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.
संतान पक्ष की ओर से तनाव मिल सकता है. वैवाहिक जीवन भी ठीक नहीं रहेगा. पार्टनर के साथ अनबन होगी. धन का भी नुकसान होगा.
कन्या- शत्रु नुकसान पहुंचाएंगे. कर्ज का बोझ बढ़ सकता है. फिजूल खर्च से बचें. नौकरी में भी सतर्क रहें. तनाव आपको घेरे रखेगा.
वृश्चिक- आपकी राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इसलिए निवेश या लेन-देन के मामले में सतर्क रहें. धन का नुकसान हो सकता है.
विष योग के चलते आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. ज्यादा मेहनत के बावजूद सफलता मिलने में मुश्किल आएगी.