सावन में 3 दिन अस्त रहेगा ये ग्रह, 24 जुलाई से बदल सकते हैं इन 3 राशियों के दिन

15 July 2025

Pc: Ai Generated

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्र देव हर महीने में कुछ दिनों के लिए अस्त होते हैं, जिसे चंद्र अस्त कहा जाता है.

Pc: Ai Generated

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में चंद्र देव 3 तीनों के लिए अस्त हो रहे हैं. चंद्र देव के अस्त होने से 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

Pc: Pixabay

11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस बीच 24 जुलाई को चंद्र देव मिथुन में अस्त होंगे और 26 जुलाई को कन्या राशि में उदय होंगे.

Pc: Ai Generated

इस दौरान चंद्र देव कर्क राशि में गोचर करेंगे और अस्त स्थिति में कर्क राशि में सबसे ज्यादा समय बिताएंगे. चंद्र देव की इस स्थिति से कर्क राशि वालों को खास लाभ होने वाला है.

Pc: Ai Generated

ऐसे में आइए जानते हैं कि कर्क राशि के साथ और किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. 

Pc: Pixabay

सावन चंद्र देव की इस अवस्था से सबसे ज्यादा फायदा कर्क राशि वालों को होगा. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. नौकरीपेशा लोगों को आय के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कारोबार में लाभ हो सकता है. मानसिक तनाव कम होगा.

कर्क

Pc: Pixabay

यह समय सिंह  राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ रहने वाला है. अचानक धन लाभ के योग हैं. परिवार में खुशहाली बनी रहोगी. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. पुराने अटके कार्य गति में आ सकते हैं.

सिंह

Pc: Pixabay

चंद्र देव की इस स्थिति से कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थित मजबूत हो सकती है. निजी संबंध में गलतफहमियां दूर होंगी. निवेश लाभ होगा. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. 

कन्या

Pc: Pixabay