19 July 2025
प्राचीन भारत के महान अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और शिक्षक आचार्य चाणक्य ने केवल राजनीति और अर्थनीति ही नहीं, बल्कि मानव स्वभाव और सामाजिक व्यवस्था को लेकर भी कई अहम बातें कही हैं.
उनकी नीतियां आज भी उतनी ही सार्थक और प्रासंगिक हैं. चाणक्य ने कहा था, कुछ लोग अगर सोते हुए मिलें, तो उन्हें जगाना समाज और राष्ट्र के हित में होता है. तो आइए जानते हैं वो 7 लोग कौन हैं.
PC: AI Generated
चाणक्य के मताबिक यदि विद्यार्थी सोया रहेगा, तो उसका भविष्य अंधकार में चला जाएगा. इसलिए उसे समय रहते जगाना जरूरी है.
PC: AI Generated
सेवक का कर्तव्य है कि वो अपने स्वामी की सेवा में तत्पर रहे. यदि सेवक आलसी या सोता रहेगा, तो जिम्मेदारियों में चूक होगी और व्यवस्था बिगड़ेगी.
PC: AI Generated
चाणक्य कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति भूखे पेट सो रहा हो तो उसे यूं नहीं सोने देना चाहिए. ऐसे शख्स को नींद से जगाएं और खाने के लिए कुछ जरूर दें.
PC: Getty Images
जो व्यक्ति किसी सफर पर निकला है, यदि वह रास्ते में सो जाए, तो न केवल उसका रास्ता भटक सकता है, बल्कि वह किसी अनजानी मुसीबत में भी पड़ सकता है.
PC: AI Generated
यदि कोई शासक या नेता अपनी जिम्मेदारियों से बेफिक्र होकर आलस्य करता है, तो राज्य की प्रजा संकट में आ जाती है.
PC: AI Generated
चौकीदार या रात्रि प्रहरी यदि सो जाए, तो चोरी, आगजनी और दूसरी कई घटनाएं हो सकती हैं. उसका जगा रहना पूरी बस्ती की सुरक्षा तय करती है.
PC: AI Generated