12 mar 2025
By- Aajtak.com
घर में अगर आर्थिक परेशानियां आती हैं तो उसका प्रभाव मानसिक तौर पर पूरे परिवार पर पड़ने लगता है.
जिन घरों में धन से जुड़ी परेशानियां रहती हैं वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है.
सुप्रसिद्ध आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में आर्थिक परेशानियां आने के कई कारण हो सकते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, घर में ईश्वर का नाम लेना काफी जरूरी है. जहां ईश्वर का नाम नहीं लिया जाता है, वहां कभी अच्छा माहौल नहीं रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में ईश्वर का नाम न लिया जाए वहां नकारात्मकता अपना वास कर लेती है. परिवार पर संकट बना रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी घर में अगर गलत जरिए से कमाए हुए धन का इस्तेमाल होता है, वहां कभी बरकत नहीं होती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, ऐसा धन घर में आता तो है लेकिन जल्द ही किसी जरिए निकल जाता है. ऐसे घरों का समाज में सम्मान नहीं होता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ घरों में बेवजह कलह का माहौल रहता है, जबकि कभी ऐसा नहीं होना चाहिए. खुशहाली पर बुरा असर पड़ता है.
घर में कलह रहने की वजह से हर तरफ नकारात्मकता भर जाती है. धन की देवी मां लक्ष्मी भी कभी ऐसे घरों में वास करना पसंद नहीं करती हैं.