09 May 2025
By- Aajtak.in
इंसान की कुछ आदतें ही उसे जीवन भर के लिए परेशानियों में डाल सकती हैं. ऐसी आदतें आदमी को कभी कामयाब नहीं होने देती हैं.
इन आदतों की वजह से आदमी हमेशा धन से जुड़ी परेशानियों से जूझता रहता है. आर्थिक तंगी बनी रहती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी को बेवजह के पैसे खर्च करना पसंद है तो यह बहुत बुरी आदत होती है.
चाणक्य के अनुसार, आदमी अपनी इस ज्यादा खर्च की आदत की वजह से कंगाल रहता है. ऐसा आदमी कभी धनवान नहीं हो पाता है.
चाणक्य ने कहा है कि, धन को हमेशा भविष्य के लिए बचाना चाहिए. संकट में वही आपका मित्र होता है.
इंसान को अपने जीवन में कभी आलस नहीं करना चाहिए. आलस करने वाला कभी कामयाब नहीं हो पाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलस करने वालों से तो धन की देवी मां लक्ष्मी भी हमेशा नाराज रहती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, बुरी संगत से भी आदमी को हमेशा बचाव करना चाहिए. गलत संगत जीवन खराब कर देती है.
बुरी संगत की वजह से आदमी की जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है. संकट उस व्यक्ति को कभी भी घेर सकते हैं.