07 May 2025
aajtak.in
चाणक्य नीति में जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है, खासकर धन, सफलता और चरित्र से जुड़े विषयों पर.
आचार्य चाणक्य ने ऐसे चार प्रकार के लोगों का उल्लेख किया है जिनकी जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है. उनके अनुसार, ऐसे लोग जीवनभर आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं.
दरअसल, इन लोगों की कुछ आदतों की वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी इनसे नाराज रहती हैं. मां लक्ष्मी की नाराजगी इन्हें हमेशा कंगाल रखती है.
जो व्यक्ति स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते हों, मैले-कुचैले कपड़े पहनते हों, उनके पास पैसा नहीं टिकता है. मां लक्ष्मी को स्वच्छता अत्यंत प्रिय है और गंदगी से वह दूर हो जाती हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिसके दांत गंदे होते हैं, दांतों में मैल जमा होता है, ऐसे व्यक्ति के हाथ में धन कभी नहीं टिकता है.
जो व्यक्ति भूख से अधिक खाता हो, जिसके मन में हमेशा खाने के प्रति लालच रहता हो, ऐसे भुक्कड़ स्वभाव के लोग भी धन को संभाल नहीं पाते हैं. मां लक्ष्मी को यह आदत कभी पसंद नहीं आती है.
जो इंसान सूर्योदय से सूर्यास्त तक सोता रहता है, यानी आलसी होता है, वह भी हमेशा आर्थिक संकटों से घिरा रहता है. आलस्य इंसान से अच्छे अवसर भी छीन लेता है.
आचार्य चाणक्य स्पष्ट कहते हैं कि मां लक्ष्मी गंदगी, आलस्य और अनुशासनहीनता से दूर चली जाती हैं. इसलिए यदि आप जीवन में धन, सफलता और सुख चाहते हैं तो इन बुराइयों को तुरंत त्यागें.