22 June 2025
Aajtak.in
चाणक्य को भारत का सबसे महान अर्थशास्त्र और रणनीतिकार यूं ही नहीं कहा जाता है. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में कामयाबी के मंत्र बताए हैं.
साथ ही, चाणक्य के नीति शास्त्र में ये भी बताया गया है कि जीवन को कामयाबी की राह पर कैसे लेकर जाएं.
चाणक्य कहते हैं कि वक्त इंसान के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है. समय का सदुपयोग करने वाले हमेशा दूसरों से आगे रहते हैं.
जो व्यक्ति सही वक्त पर सही निर्णय लेता है, वहीं ऊंचाइयों को छूता है. इसलिए सही वक्त पर बड़े निर्णय लेना ही उचित है.
चाणक्य कहते हैं इंसान को अपने सारे बड़े राज मन में दफन रखने चाहिए. उन्हें कभी दूसरों के सामने उजागर नहीं करना चाहिए.
इन्हीं सीक्रेट की आड़ में लोग आपका बुरे वक्त में फायदा उठा सकते हैं. इसलिए अपनी हर रणनीति को गोपनीय रखना जरूरी है.
चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति अपने लालच, क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण रखता है, असल में वही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ता है.
अगर आप अपनी कमजोरियों को पहचानकर उन पर का नहीं करेंगे. तो वक्त और हालात आपको पीछे धकेल देंगे.