man 10 2

कभी कामयाब नहीं होता है ऐसा आदमी, दूर रह जाती है सफलता की सीढ़ी

AT SVG latest 1
man 8 2

आचार्य चाणक्य ने ऐसे मोह का वर्णन किया है, जिसमें पड़कर इंसान कभी सफल नहीं हो पाता है.

man 4 2

चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान घर और परिवार के मोह में उलझा रहता है, वह सफलता से दूर रहता है.

man 2 2

चाणक्य के अनुसार, ऐसे आदमी जीवन में अपने हाथ से ही सफलता के अवसर पग-पग खो देता है.

Chanakya 6 1

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति तो घर और परिवार लगाव व अपने कर्म में संतुलन बनाकर रखना चाहिए.

Chanakya 5 2

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग परिवार का अधिक मोह रखते हैं वह जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

chanakya 6

चाणक्य कहते हैं कि खासतौर पर छात्र जीवन में इंसान को कभी घर और परिवार के मोह में नहीं पड़ा होना चाहिए.

chanakya 4

अगर छात्र जीवन में घर और परिवार का मोह ज्यादा करेंगे तो कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.

Chanakya 3

वहीं चाणक्य कहते हैं कि सफलता पाने के लिए इंसान को मेहनती होना चाहिए. हर कार्य के लिए तैयार रहना चाहिए. 

man 5 1

जो इंसान आलसी होता है, वह अपने आलस के कारण अच्छे-अच्छे मौकों को भी गवां देता है.