man 2

चाणक्य नीति: हमेशा सेहतमंद रहते हैं ये लोग, नहीं लगता है कोई रोग

चाणक्य नीति: हमेशा सेहतमंद रहते हैं ये लोग, नहीं लगता है कोई रोग

AT SVG latest 1
Chanakya 5

शरीर में जब कोई रोग लग जाता है तो वह जीवनभर इंसान को परेशान करता है. 

cropped chanakya 1

कई बार रोग इतना गंभीर हो जाता है कि इंसान की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है. 

lazy man 1

काफी संख्या में जो रोग होते हैं, वह इंसान के खानपान से भी जुड़े होते हैं. 

Chanakya 1 1

चाणक्य ने अपनी नीति में ऐसा तरीका बताया है, जिसे अपनाकर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.

Chanakya 10

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति भूख से कम भोजन करता है, वह हमेशा स्वस्थ रहता है. 

food rice

इसी वजह से इंसान को जितनी भूख हो, उससे थोड़ा कम खाना ही सबसे बेहतर होता है. 

Man eating food 1

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान अपनी भूख से कम खाता है, उसकी सेहत बनी रहती है.

Hospital

आचार्य चाणक्य ने कहा कि ऐसे इंसान को कभी कोई रोग-बीमारी नहीं लगती है. 

Chanakya 9

अर्थात अगर आपको तीन रोटियों की भूख है तो दो खानी ही आपकी सेहत के लिए बढ़िया हैं.