प्रेम को खत्म कर देती हैं ये 3 आदतें, चाणक्य की बातों में छिपा है सच

23 June 2025

aajtak.in

आचार्य चाणक्य भारतीय इतिहास के महान विचारक माने जाते हैं. उन्होंने जीवन के हर पहलू के लिए कई तरह की नीतियां बताई हैं.

उनकी नीतियों का पालन करके व्यक्ति अपने रिश्तों को मजबूत और मधुर बना सकता है. उन्होंने लव लाइफ को लेकर भी कई  गहरी बातें बताई हैं.

चाणक्य के अनुसार, कुछ गलत आदतें ऐसे होती हैं, जो अच्छे-खासे रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं. 

अगर समय रहते इन्हें न सुधारा जाए तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाते हैं.

आइए जानते हैं कि चाणक्य नीति के अनुसार कौन-सी बातें रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

किसी भी रिश्ते में सम्मान बेहद जरूरी होता है. चाणक्य नीति के अनुसार, जिस रिश्ते में कोई अपने साथी को बार-बार अपमानित कर रहा है, तो उस रिश्ते में कड़वाहट पैदा होने लगती है. ऐसे में वो रिश्ता टूटने लगता है.

बात-बात पर अपमान करना

एक सफल रिश्ते की नींव ईमानदारी पर टिकी होती है. यदि किसी रिश्ते में  पारदर्शिता न हो तो उस रिश्ते में गलतफहमियां  पैदा होने लगती है. हर बात पर झूठ बोलना, शक करना और धोखे वाले रिश्ते कभी मजबूत नहीं हो सकते हैं.

हर बार झूठ बोलना

चाणक्य नीति के मुताबिक, प्रेम में समय देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि समय की कमी से रिश्ते टूटने लगते हैं. जो साथी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, उनका रिश्ता जल्द टूट जाता है.

समय न निकाल पाना