Chanakya 5 1

आपके बच्चे को बिगड़ने से बचाएंगे ये 10 नियम, आज ही बांध लें गांठ

AT SVG latest 1
Chanakya 4 1

चाणक्य के अनुसार बच्चे के सामने आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए. बच्चा वही करता है जो आपसे सीखता है.

Chanakya 8

भूलकर भी अपने बच्चों के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए. ऐसा हिंसक व्यवहार उसे और बिगाड़ देता है.

Family lunch

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर माता-पिता को बच्चों से बात करने के लिए समय निकालना चाहिए.

tips for raising confident kids 7

जब बच्चों से बात कर रहे हैं तो उनकी सभी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए. इससे आप अपने बच्चे को ज्यादा समझ पाएंगे.

money new 51

कई माता-पिता समय तो देते नहीं लेकिन बच्चों को उसकी भरपाई पैसे के जरिए कर देते हैं. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए.

Chanakya 2 1

आपके माता-पिता ने आपको पाला है, इसलिए उनके अनुभव से सीखना चाहिए. बच्चों को पालने के लिए हमेशा अपने माता-पिता से भी सलाह लेनी चाहिए.

Chanakya 10 1

अगर आपका बच्चा गलती कर रहा है और प्यार से नहीं मान रहा है तो उसके सामने थोड़ा सख्त बनकर भी दिखाना चाहिए.

Chanakya 9 1

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अपने बच्चे को हमेशा अनुशासन में रखना चाहिए. सही गलत की परख करानी चाहिए. 

tips for raising confident kids 6

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा लड़ाई-झगड़ों से दूर रहे तो कम उम्र से ही उसे दूसरों के प्रति विनम्रता सिखाएं. 

tips for raising confident kids 1

यह भी हमेशा ध्यान रखें कि बिना सोचे अपने बच्चे की सभी मांगे पूरी नहीं करनी चाहिए.