25 June 2025
Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जवानी में हुई कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया है, जो इंसान के भविष्य पर बुरा असर डालती हैं.
चाणक्य कहते हैं कि युवावस्था में हुई कुछ गलतियां इंसान की जीवन की दशा ही बदल देती हैं. ऐसे लोग सारी उम्र पछताते हैं.
चाणक्य कहते हैं कि जो लोग बिना सोचे-समझे गलत लोगों से दोस्ती करते हैं या बुरी संगत में पड़ जाते हैं, उन्हें भविष्य में इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.
Getty Images
जावानी में समय का दुरुपयोग करने वाले लोगों का अंजाम भी बहुत बुरा होता है. ऐसे लोगों कामयाबी की रेस में दूसरों से पीछे छूट जाते हैं और सारी जिंदगी पछताते हैं.
Getty Images
कुछ लोग सारी जिंदगी भाग्य के भरोसे रहकर ये सोचते हैं कि एक दिन उनकी किस्मत जरूर चमकेगी. ऐसी गलती कभी न करें.
चाणक्य कहते हैं कि जो लोग सारी जिंदगी भाग्य के भरोसे बैठकर कामयाबी का इंतजार करते हैं, एक समय के बाद उनकी दुर्दशा हो सकती है.
शुरुआत से ही शिक्षक हमें अनुशासन में रहने की सलाह देते है, लेकिन कुछ लोग जवानी तक इसे इग्नोर करते हैं. ध्यान रहे अनुशासन के बिना सफलता मिलना मुश्किल है.
जो लोग भविष्य की चिंता किए बगैर लापरवाही के साथ जवानी बिताते हैं, उनके पास अंत में पछताने के अलावा कुछ नहीं रहता है.
Getty Images