Chanakya mainITG 1734001074781

जीवन भर तरक्की करता है ऐसा आदमी, हमेशा पैसों से भरी रहती है जेब

AT SVG latest 1

28 Feb 2025

By- Aajtak.in

Chanakya 2ITG 1737278336572

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे इंसान का वर्णन किया है जो दूसरों से हमेशा चार कदम आगे रहता है.

chanakya 12ITG 1736934814515

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी जीवन भर तरक्की करता है. हमेशा खुशहाल रहता है.

chanakya 4ITG 1734001028426

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लेता है.

Chanakya 4ITG 1734000897828

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो आदमी मन को दास बना लेता है यानी नियंत्रण कर लेता है, वह खूब तरक्की करता है.

Chanakya 8ITG 1734000909767

दरअसल, काफी लोग अपने मन के दास होते हैं. यही वजह है कि वह कई गलत चीजें भी कर जाते हैं.

chankya niti 2ITG 1734001039705

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी को खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए. मन हमेशा काबू में होना चाहिए.

Chanakya 10ITG 1734000871932

मन को काबू में रखने वाला आदमी जीवन में हर एक काम में सफलता जरूर प्राप्त करता है

Chanakya 6ITG 1734000903618

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कोई भी इंसान जो खुद के मन पर काबू पा लेता है, वह हमेशा धनवान रहता है. 

Chanakya 5ITG 1734000890839

वहीं जो आदमी मन का दास होता है और अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रखता है, वह कभी सफल नहीं हो पाता है.