20 June 2025
aajtak.in
आचार्य चाणक्य इतिहास के महान विचारक और रणनीतिका में गिना जाता है. उन्होंने जीवन के हर पहलू के लिए कई नीतियां बनाई हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सुखी रह सकता है.
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास जीवन के सारे सुख हो, जिसके लिए वे दिन-रात मेहनत भी करता है.
चाणक्य नीति में ऐसे व्यक्ति के बारे में भी बताया गया है, जिसे धरती पर ही स्वर्ग मिल जाता है.
आइए जानते हैं कि चाणक्य के मुताबिक किन लोगों के पास कुछ खास चीजें होने से उनके लिए धरती ही स्वर्ग के सामान हो जाती है.
चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति की संतान उसकी बातों का पालन करती है और उसके वश में होती है, उसके लिए धरती स्वर्ग के सामान होती है. उसे स्वर्ग में मिलने वाले सारे सुख यहीं मिल जाते हैं.
चाणक्य के मुताबिक, जो व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई से खुश रहता है और कभी लालच नहीं करता, उसका जीवन दुख-परेशानी से दूर रहता है. यही आत्मसंतोष उन्हें स्वर्ग का अनुभव कराता है.
चाणक्य नीति में बताया गया है कि यदि किसी पुरुष की पत्नी उसके समझती है और हर छोटे-बड़े कार्य में उसका साथ देती है, तो वह आदमी जीवन में हर सुख का अनुभव करता है. इस तरह की पत्नी का साथ होना ही धरती पर स्वर्ग के सामान होता है.
चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति की संतान उसकी बातों का पालन करती है और उसके वश में होती है, उसके लिए धरती स्वर्ग के सामान होती है. उसे स्वर्ग में मिलने वाले सारे सुख यहीं मिल जाते हैं.