man 5 1

घर को स्वर्ग बना देता है ऐसा बेटा, कर देता है मां-बाप का नाम रोशन 

AT SVG latest 1

22 Aug 2024

By- Aajtak.in

Chanakya main

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे पुत्र के बारे में बताया है जो अपने माता-पिता का समाज में खूब नाम रोशन करता है. 

Chanakya 5

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा बेटा घर को स्वर्ग समान कर देता है. हमेशा वहां खुशहाली का माहौल रहता है. 

Chanakya 6

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बेटा हमेशा गुणवान होना चाहिए. गुणवान बेटा घर को स्वर्ग बन जाता है. (चाणक्य के कथन में स्वर्ग प्राप्ति का अर्थ है सुखों की प्राप्ति.) 

Chanakya 9

आचार्य चाणक्य के अनुसार, गुणवान और सदाचारी पुत्र का होना इस दुनिया में हर एक पिता की चाहत होती है. यही सबसे बड़ा सुख है.

Chanakya 10

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में गुणवान बेटा होता है वहां सुख और शांति स्थापित रहती है. समाज में घर का सम्मान बढ़ जाता है.

chanakya

आचार्य चाणक्य के अनुसार, एक पिता की शिक्षा पर ही बेटे का गुणवान और सदाचारी होना निर्भर करता है. 

Man 14 2

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धरती पर हर पिता को अपने पुत्रों को सदाचारी, गुणवान और विद्वान बनाना चाहिए. 

Chanakya 1

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिसका बेटा अपने पिता की गलती से सही शिक्षा नहीं ले पाता है वह असल में अपने बेटे का दुश्मन समान है.  

chanakya 4

आचार्य चाणक्य के अनुसार, दुनिया में पिता का कर्तव्य होता है कि वह अपने बेटे को हर तरह की शिक्षाओं में पारंगत बनाए.