धरती पर स्वर्ग भोगते हैं ये लोग, जीवन रहता है आनंदमय

3 Aug 2025

aajtak.in

आचार्य चाणक्य भारत के महान विचारकों में से एक हैं. उन्होंने अपने नीति शास्त्र से लोगों का मार्गदर्शन किया है.

उन्होंने अपनी 'चाणक्य नीति' में ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया है जो इस संसार में ही स्वर्ग के सुखों को अनुभव कर सकता है. 

चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोगों का जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और ये लोग जीवन में कभी अकेलापन महसूस नहीं करते हैं .

Photo: Pixabay

आचार्य चाणक्य के अनुसार, वह जातक जो मधुर और सच्ची वाणी बोलता है, उसे जीवन में अपार सुखों की प्राप्ति होती है. उसके मीठे बोल उसे समाज में सम्मान दिलाते हैं.

ऐसे लोग अपने कटु शत्रुओं को भी मित्र बना लेते हैं. चाणक्य के मुताबिक, यह लोग संसार में निडर होकर हमेशा स्वर्ग का सुख प्राप्त करते हैं.

Photo: Freeepik

चाणक्य नीति में यह भी बताया गया है कि जो व्यक्ति कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करता है, उसका जीवन हमेशा संघर्षों से घिरा रहता है.

क्या होता है कटु वाणी का असर?

ऐसे लोगों के जीवन में मानसिक अशांति बनी रहती है. साथ ही समाज में निंदा होती है. कटु वाणी वाले लोगों की दूसरों से कभी नहीं बनती है.

Credit: Ai Generated

आचार्य चाणक्य सलाह देते हैं व्यक्ति को हमेशा मधुरता, प्रेमपूर्वक और सच्चाई के साथ ही बोलना चाहिए.  जिससे उसका जीवन को आनंदमय बन जाए.