14 August 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में एक ऐसी बुरी आदत का वर्णन किया है जो इंसान को हमेशा कंगाल रखती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस भी इंसान में यह आदत होती है उसकी खुशहाली खत्म हो जाती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस आदमी आलस करने की आदत होती है वह कभी सफल नहीं हो पाता है.
आदमी के आलस करने की बुरी आदत ही उसे सब तरह के सुखों से दूर कर देती है. परेशानी उसे घेर लेती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलस कभी नहीं करना चाहिए. आलस की वजह से किसी भी इंसान का विनाश हो जाता है.
चाणक्य का मानना है कि आलस की वजह से ही ऐसे लोग वह मौके भी भी छोड़ देते हैं जिनमें कामयाबी हाथ लग सकती थी.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों में आलस होता है वह जीवन में हमेशा हार का मुंह देखते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलस करने वाले इंसान से धन की देवी मां लक्ष्मी भी नाराज रहती हैं.
चाणक्य के कथन का अर्थ है कि जो आलसी होता है वह हमेशा आर्थिक परेशान भी रहता है. हाथ में पैसा नहीं टिकता है.