19 Mar 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में एक ऐसे फैसले का जिक्र किया है जो आदमी को कभी खुशहाल नहीं रहने देता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर बनाते या लेते समय सही जगह का चुनाव न करना कई बार आदमी पर भारी पड़ जाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कभी भी व्यक्ति को ऐसे स्थान पर नहीं रहना चाहिए, जहां रोजगार का अच्छा जरिया न हो.
आदमी धन को बचाने के चक्कर में कई बार सही जगह का चुनाव नहीं करता है जिससे बाद हमेशा परेशान रहता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमेशा घर ऐसी जगह पर बनाना चाहिए जहां नौकरी-कारोबार आसानी से किया जा सके.
अगर आपने ऐसी जगह पर घर बना लिया है, जहां रोजगार का साधन न हो कुछ समय में आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं.
इंसान के पास जब धन कमाने का कोई साधन नहीं होता है तो उसे अन्य कई समस्याओं से जूझना पड़ जाता है.
इसी वजह आदमी को ऐसी किसी भी जगह पर रहना ही क्यों, जहां काम-कारोबार और भविष्य की अच्छी संभावना ही नजर न आए.
जहां नौकरी और रोजगार का अच्छा साधन होता है वहां लोग हमेशा तरक्की करते हैं. आर्थिक रूप से खुशहाल रहते हैं.