घर में इन 3 गलतियों से आने लगती है कंगाली, कम हो जाती है कमाई 

07 May 2025

By- Aajtak.in

कभी-कभी घर में अचानक आर्थिक परेशानियां बढ़ने लग जाती हैं. घर की आय भी घटने लग जाती है.

आर्थिक परेशानियों की वजह से नकारात्मकता भी अपना वास कर लेती हैं. घर का माहौल सकारात्मक नहीं रहता है. 

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों का वर्णन किया है जिनकी वजह से घर में संकट आने लगते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में हमेशा पूजा-पाठ अथवा हवन करवाते रहना चाहिए. ईश्वर का नाम लेने से सकारात्मकता आती है.

अगर घर में ईश्वर का नाम न लिया जाए तो वहां नकारात्मकता बढ़ने लग जाती है. कोई न कोई परेशानी रहने लगती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा कभी घर में बरकत पैदा नहीं करता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह का पैसा घर में आता तो है लेकिन ज्यादा समय तक नहीं टिकता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस घर में हर समय बेवजह के झगड़ों का माहौल रहता हो, वहां कभी सुख-शांति नहीं होती है.

घर में कलह का माहौल हर तरफ नकारात्मकता भर देता है. धन की देवी मां लक्ष्मी कभी ऐसे घरों में वास नहीं करती हैं.