money 36ITG 1737368980325

तकदीर पलट देंगी ये 4 आदतें, जीवन भर रहेगी अमीरी

AT SVG latest 1

27 Feb 2025

By- Aajtak.in

Chanakya mainITG 1734001074781

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी अच्छी आदतों का वर्णन किया है जिन्हें आदमी को अपनाना चाहिए. 

Chanakya 1ITG 1737278310532

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों में ऐसी आदतें होती हैं, वह जीवन भर हर काम में तरक्की करते हैं.

chanakya 12ITG 1736934814515

आचार्य चाणक्य के अनुसार, समय की कद्र करना काफी जरूरी है. समय की कद्र करने वाले हर काम में अव्वल रहते हैं.

Chanakya 4ITG 1734000897828

समय के पाबंद लोग हर काम में सफल हो जाते हैं. ऐसे लोग नौकरी-रोजगार में खूब तरक्की करते हैं. 

Chanakya 5ITG 1734000890839

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, आदमी को कभी आलस नहीं करना चाहिए. आदमी को हमेशा मेहनती होना चाहिए.

maa lakshmiITG 1740376560085

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलस करने वाले से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं तो मेहनती व्यक्ति के घर पर वास करती हैं.

Chanakya 10ITG 1734000871932

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मधुर वाणी और विनम्र व्यवहार भी इंसान की ऐसी आदत है जिससे उसे सफलता मिल जाती है.

Chanakya 8ITG 1734000909767

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस आदत का धनी व्यक्ति का कोई दुश्मन नहीं होता है. ऐसा आदमी हमेशा तरक्की करता है. 

Money 100 note hdITG 1739788008896

आचार्य चाणक्य के अनुसार, धन की बचत करना भी एक अच्छी आदत है. ऐसे आदमी के पास हमेशा पैसा रहता है.