Friends HD

भविष्य बिगाड़ देती हैं जवानी की ये 5 गलतियां, बुढ़ापे तक रहती है गरीबी

AT SVG latest 1

19 July 2024

By- Aajtak.in

Image Credit- Getty

Chanakya 4

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जवानी में कुछ गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए. इनका नुकसान जीवन भर भुगतना पड़ सकता है. 

Chanakya 10

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो भी इंसान इन गलतियों को करता है वह हमेशा तंगहाल रहता है. किसी न किसी संकट में रहता है.

chankya niti 2

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को युवावस्था में समय की कद्र करनी सीखनी चाहिए. उसे व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए. 

wall clock 6

जो इंसान गलत ढंग से समय की बर्बादी करता है वह जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता है. हमेशा तंगहाल रहता है. 

Money hd 23

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान जब युवावस्था में हो तो उसे धन का महत्व जरूर समझना चाहिए. 

Money HD NEW

जो इंसान धन का महत्व नहीं समझता है और उसे व्यर्थ में बर्बाद करता है, उसकी जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है. 

Chanakya 5 1

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को आलस से बचाव करना चाहिए. आलसी आदमी कभी कामयाब नहीं होता है. 

Chanakya 2

व्यक्ति को अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए. जवानी में क्रोध आदमी पर हावी होता है लेकिन उसे संभालने वाला ही सफल हो पाता है.

Chanakya 8

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जवानी में कभी गलत संगत में नहीं पड़ना चाहिए. ऐसा व्यक्ति जीवन भर परेशान रहता है.