Chanakya mainITG 1742230419104

सगे-संबंधी भी मोड़ लेते हैं ऐसे आदमी से मुंह, दुखों के साए में गुजरता है पूरा जीवन

AT SVG latest 1

15 Apr 2025

By- Aajtak.in

Chanakya 5ITG 1741871446005

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि इंसान का सबसे बड़ा मित्र धन ही होता है.

Money HD 2ITG 1741780190278

जब धन इंसान के पास नहीं होता है तो उस समय हर कोई उससे मुंह मोड़ लेता है. इसी वजह से गरीबी अभिशाप जैसी है.

sad man 675ITG 1736769427714

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि निर्धन पर हमेशा कोई न कोई संकट बना रहता है. गरीबी में जीवन निर्वाह काफी कठिन है.

man 8ITG 1742209276686

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग निर्धन होते हैं उनके लिए परिवार से अलग खुद का जीवन चलाना भी कठिन है.

chanakya 12ITG 1736934814515

आचार्य चाणक्य के अनुसार, एक समय आने पर गरीबी की वजह से ही सगे-संबंधी भी आदमी का साथ छोड़ देते हैं. 

Chanakya 1ITG 1737278310532

आचार्य चाणक्य के अनुसार, चाहे कोई अच्छा दोस्त हो या कोई रिश्तेदार, हर कोई गरीब आदमी से दूर भागते हैं.

chankya niti 675ITG 1741872870015

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि, समाज में भी हर गरीब आदमी का कहीं भी सम्मान नहीं किया जाता है.

Chanakya 6ITG 1741871457017

चाणक्य के अनुसार, गरीब इंसान अगर कोई काम की अच्छी बात भी बोलता है तो भी उसका कोई मूल्य नहीं होता है.

Chanakya 2ITG 1737278336572

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी अगर धैर्यपूर्वक कोशिश करें तो वह गरीबी से बाहर निकलकर जीवन खुशहाल कर सकता है.