घर की बरकत उड़ा देती हैं ये 3 गलतियां, रईस भी हो जाते हैं कंगाल

आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी गलतियों का नीति शास्त्र में वर्णन किया है जो इंसान को भूलकर नहीं करनी चाहिए. 

अगर कोई मनुष्य इन गलतियों को करता है तो हमेशा परेशान रहता है. मां लक्ष्मी उसका साथ छोड़ देती हैं. 

जिस घर में रहने वाले ऐसे गलतियां करते हों, वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. धन का संकट बना रहता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में भगवान का नाम ना लिया जाता हो वहां कभी बरकत नहीं होती है.

जिस घर में पूजा-अर्चना  की आवाज न गूंजती हो वहां नकारात्मकता का वास हो जाता है. मां लक्ष्मी वहां नहीं टिकती हैं. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में ऐसे धन के लोभी रहते हों जो गलत काम के जरिए पैसा कमाते हैं तो वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. 

चाणक्य के अनुसार, गलत ढंग से कमाया हुआ पैसा इंसान के पास ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी घर में महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता हो तो वहां भी कभी बरकत नहीं होती है.

चाणक्य के अनुसार, ऐसे घरों में रहने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं. आर्थिक तौर पर भी संकट बना रहता है.