Chanakya main

बुढ़ापे में भरोगे जवानी की ये 3 गलतियां, जिदंगी हो जाएगी तबाह

AT SVG latest 1

19 Aug 2024

By- Aajtak.in

Chanakya 9

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों का वर्णन किया है जिनसे युवावस्था में बचकर रहना जरूरी है.

Chanakya 6

अगर इंसान युवावस्था में इन चीजों से बचकर नहीं रहता है तो बूढ़ा होने पर उसे कई परेशानियां होने लगती हैं. 

Chanakya 5

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब मनुष्य युवावस्था में हो तो उसे समय की कद्र करनी सीखनी चाहिए.

chankya niti 2

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान युवावस्था में समय की कद्र नहीं करता है, उसे भविष्य में परेशानियां होने लगती हैं.

Money HD 2

जो इंसान समय को बर्बाद करता है वह जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता है. हमेशा धन के मामले में भी तंगहाल रहता है. 

Money HD 675

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को युवावस्था में धन का महत्व भी समझना चाहिए. उसका ठीक उपयोग करना चाहिए. 

chanakya 4

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग जवानी में धन का महत्व नहीं समझते हैं, उसे व्यर्थ में उड़ाते हैं, वह हमेशा परेशान रहते हैं. 

Chanakya 4

आचार्य चाणक्य के अनुसार, युवावस्था में मनुष्य को कभी गलत संगति में नहीं पड़ना चाहिए. गलत चीजों से बचना चाहिए.

Chanakya 1

अगर जवानी में आपकी संगत गलत है तो उसका नुकसान जीवन भर आपको मिलता है. कोई न कोई संकट बना रहता है.