home entrance 1

हमेशा सताएगा घर से जुड़ा ये एक फैसला, गरीबी में कटेगा पूरा जीवन

AT SVG latest 1

27 Aug 2024

By- Aajtak.in

Chanakya main

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर बनाने से पहले ठीक से सोच-विचार करना जरूरी है. गलत जगह पर घर बनाना या लेना भारी पड़ सकता है. 

Chanakya 9

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर घर बनाते समय इंसान गलत जगह का चुनाव कर लेता है तो यह फैसला जीवन भर नुकसान देता है.

house entrance 4

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को कभी ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए जहां रोजगार का कोई जरिया ना हो. 

house entrance 5

असल में कई बार आदमी धन को बचाने की वजह से भी घर बनाते समय इस बात पर ज्यादा गौर नहीं करता है. 

sad man 675

आचार्य चाणक्य के अनुसार, यही फैसला करना इंसान के लिए कई बार जीवन भर का ही दुख बन जाता है.

Money HD 2

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी को रहने के लिए हमेशा ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां नौकरी-कारोबार किया जा सके.

chanakya 4

जिन जगहों पर रोजगार का साधन नहीं होता है वहां लोगों को और भी कई तरह के संकट झेलने पड़ सकते हैं.

Chanakya 8

ऐसी जगहों पर रहने वाले लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं. धन की समस्या के कारण आदमी परेशान ही रहता है. 

Chanakya 10

 इसी वजह से अगर आप ऐसी जगह रहेंगे जहां नौकरी-रोजगार का साधन हो तो कभी धन से जुड़ी परेशानियां नहीं होंगी.