couple hdITG 1734002631449

शादीशुदा मर्द किसी को न बताएं ये 2 राज, जीवन भर रहेंगे परेशान

AT SVG latest 1

30  Dec 2024

By- Aajtak.in

Chanakya mainITG 1734001074781

आचार्य चाणक्य के अनुसार, एक शादीशुदा व्यक्ति को कुछ बातों का जिक्र किसी बाहरी से नहीं करना चाहिए. 

Chanakya New 1ITG 1734001069250

अगर कोई व्यक्ति ऐसी गलती करता है तो उसका भारी नुकसान जीवन भर ही उठाना पड़ सकता है.

Chanakya 4ITG 1734000897828

चाणक्य के अनुसार, इस गलती से ना सिर्फ खुद आदमी परेशान होता है, बल्कि समाज में सम्मान भी घट सकता है.

Chanakya 8ITG 1734000909767

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी शादीशुदा पुरुष को अपनी पत्नी की शिकायत दूसरे व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए.

Chanakya 1ITG 1734000642064

चाणक्य के अनुसार, जो आदमी ऐसी गलती करता है, वह और उसकी पत्नी लोगों के बीच हंसी का पात्र बन सकते हैं.

Chanakya 10ITG 1734000871932

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि घर में जो भी घरेलू समस्याएं चल रही हैं, उनका वर्णन किसी बाहरी से नहीं करना चाहिए.

Chanakya 2ITG 1734000877314

घर में परेशानियों का होना एक आम बात होती है लेकिन उसे बाहरी लोगों को बताना, खुद की कमजोरी को जगजाहिर कर देने समान है.

Chanakya 6ITG 1734000903618

अपनी परेशानियों को दूसरे के सामने जाहिर करके खुद को बेबस और लाचार नहीं साबित करना चाहिए.

Chanakya 5ITG 1734000890839

अगर आप ऐसा करते हैं तो दूसरे लोग आपकी स्थिति का फायदा उठाकर आपको नुकसान दे सकते हैं.