13 mar 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने ऐसी दो चीजों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जिनसे घबराने वाला आदमी कायर कहा जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को कभी सफलता नहीं मिलती है. जीवनभर परेशानियां उसे घेरे रखती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवन में परिवर्तन एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे किसी इंसान को कभी नहीं घबराना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, परिवर्तन से घबराने वाला आदमी कभी भी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता है.
बदलाव जीवन में नए अवसर और अनुभव लेकर आता है. बदलाव को हमेशा सकारात्मक रूप से ही देखना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी को कभी संघर्ष से नहीं घबराना चाहिए. ऐसा आदमी कभी सफल नहीं होता है.
संघर्ष करने से आदमी मन से मजबूत होता है. दूसरी ओर, जो इंसान संघर्ष से घबराता है वह दूसरों से पीछे रह जाता है.
जो आदमी संघर्ष करता है वह क्षमताओं को पहचानता है और उन्हें विकसित करने में यही संघर्ष मददगार होता है.
यही वजह है कि जीवन में आदमी को परिवर्तन और संघर्ष को सकारात्मक रूप से स्वीकार करना चाहिए.