आदमी बस खुद से कर ले ये 5 सवाल, जीवन भर करेगा तरक्की

19 Mar 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो इंसान को खुद से हमेशा पूछते रहना चाहिए. 

अगर आदमी खुद से समय-समय पर इन सवालों को पूछता रहेगा तो उसे किसी काम में विफलता नहीं मिलेगी.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, समझदार आदमी को इन बातों के संबंध में हमेशा सोचता रहना चाहिए.

आदमी को हमेशा सोचना चाहिए कि उसका समय कैसा चल रहा है? और उसके कितने मित्र हैं, जो असल मित्र हैं.

चाणक्य कहते हैं कि, आदमी को यह भी सोचना चाहिए कि उसका जहां निवास है, वह कैसी जगह है?

आदमी हमेशा इस बारे में भी सोचना चाहिए कि उसकी कमाई कितनी है और इस हिसाब से उसका खर्च कितना है ? 

आदमी को यह भी सोचना चाहिए वह कौन है? उसकी शक्ति क्या है अर्थात वह क्या करने में सक्षम है क्या नहीं.

यह सवाल मनुष्य की सफलता के साथ जुड़े हैं. आपके जवाब सकारात्मक हैं तो कोई सफलता जरूर मिलेगी.

वहीं इन सवालों के जवाब अगर नकारात्मक हैं तो बदलाव की ओर बढ़ना चाहिए. प्रयास करने से ही सफलता के निकट पहुंच पाएंगे.