water fall 4

लंबी उम्र चाहते हैं तो याद रखें चाणक्य की ये सीख, जवानी जैसा रहेगा बुढ़ापा

AT SVG latest 1

02 August 2024

By- Aajtak.in

Chanakya 3

अगर लंबी उम्र जीना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य की सिर्फ एक सीख ही आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.

Chanakya 2

आचार्य चाणक्य की यह एक सीख मानने वाला आदमी दूसरों के मुकाबले ज्यादा लंबा जीवन जीता है.

Man eating food 4

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो मनुष्य अपनी भूख से कम भोजन करता है वह हमेशा सेहतमंद रहता है.

Chanakya 4

आचार्य चाणक्य के अनुसार, भूख से कम भोजन करने वाला इंसान हमेशा निरोगी रहता है. कोई बीमारी नहीं घेरती है.

Chanakya 5

हमेशा सेहतमंद रहने की वजह से ऐसा आदमी लंबी उम्र जीता है. बुढ़ापे में भी शरीर फिट रहता है.

man eating food 3

वहीं जिन लोगों को भूख से अधिक खाने की आदत होती है वह हमेशा किसी न किसी रोग से घिरा रहता है. 

Chanakya 6

अधिक खाने वाला आदमी अपनी इसी आदत के चक्कर में कई बार गंभीर बीमारी का भी शिकार हो जाता है.

Chanakya 8

आचार्य चाणक्य के अनुसार, भोजन के पच जाने के बाद ही आदमी को अगली बार खाने के लिए बैठना चाहिए.

chankya niti 2

चाणक्य के अनुसार, जो मनुष्य खाने को ठीक से पच जाने के बाद ही भोजन करते हैं वह हमेशा बीमारियों से बचे रहते हैं.